हिमाचल के अर्चित गुलेरिया को इंग्लैंड में मिला सालाना दो करोड़ रुपये का पैकेज

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सांबा के हल्दरा गांव के अर्चित गुलेरिया को सालाना दो करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। अर्चित बतौर इंजीनियर फेसबुक कंपनी में सेवाएं देंगे। उन्हें फेसबुक कंपनी ने जुलाई में इंग्लैंड स्थित कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए कहा है।

अर्चित मौजूदा समय में अमेजन कंपनी में बतौर इंजीनियर ग्रुरुग्राम में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें सालाना 65 लाख रुपये मिल रहे हैं। अर्चित गुलेरिया अभी 27 वर्ष के हैं। अर्चित के पिता अनिल गुलेरिया भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता रंजना गुलेरिया गृहिणी हैं। वह बीते छह वर्षों से बतौर इंजीनियर काम कर रहे हैं।

अर्चित गुलेरिया ने जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर से 2014 में पूरी की थी। उन्होंने 2018 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग के साथ अपनी

बीटेक की डिग्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की।

अर्चित युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। अर्चित ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में युवाओं के लिए कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। पूरी मेहनत और लगन के साथ करेंगे तो मंजिल हमारे कदमों में होती है। अर्चित की बहन रूपाली गुलेरिया भी पेशे से इंजीनियर हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

खगड़िया के अमन किशोर बने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट, जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन

Share खगड़िया जिले के पसराहा निवासी स्व. रामजी सिंह के पौत्र और सब-लेफ्टिनेंट विमल किशोर तथा नूतन कुमारी के सुपुत्र अमन किशोर ने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले…

Continue reading
फ़िल्मी नहीं हक़ीक़त… श्राद्ध के सालों बाद जिंदा मिली पत्नी, पुलिस ने मिलाया पति से

Share भागलपुर | 23 सितंबर 2025-भागलपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस पर यक़ीन करना मुश्किल है। जिस महिला का परिजनों ने सालों पहले श्राद्ध कर दिया था,…

Continue reading