Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहतास में तेज रफ्तार का कहर,अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक; मौके पर मौत

ByLuv Kush

अप्रैल 10, 2025
GridArt 20230612 130925655

बिहार के रोहतास जिले में दिनारा थाना क्षेत्र के प्राणपुर में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

अपना होटल बंद कर बाइक से घर लौट रहा था युवक

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि युवक बुधवार देर रात अपना होटल बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान प्राणपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तब तक युवक की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आज सदर अस्पताल में पोस्टमॉटर्म कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक रजनीश कुमार करथ गांव के रहने वाले थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *