तेज रफ्तार स्कूल बस और बुलेट की सीधी टक्कर, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

कैमूर में एक बार फिर तेर रफ्तार ने कहर बरपाया है। तेज रफ्तार स्कूली बस और बुलेट की हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की जान चली गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर बस को सड़क पर खड़ी कर फरार हो गया है। घटना भभुआ मोहनिया पथ पर मरिचांव गेट के पास की है।

दोनों मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के भनखनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुलेट सवार दोनों लड़के मोहनिया से भभुआ की तरफ जा रहे थे, स्कूल की छुट्टी होने के बाद भभुआ डीपीएस स्कूल की बस बच्चों को लेकर मोहनिया की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान मरिचांव गेट के पास सड़क किनारे कुछ लोग पेड़ की कटाई कर रहे थे और वह पेड़ सड़क पर गिरने लगा। बाइक सवार उस गिर रहे पेड़ से बचने को लेकर सामने से आ रही बस में जाकर टक्कर मार दिए हैं। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…