राजगीर/पटना, 07 सितम्बर 2025 — बिहार के राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार आयोजित हुए हीरो एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने लिखा —
“भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
टूर्नामेंट का आयोजन
- आयोजन स्थल : राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर
- आयोजन तिथि : 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025
- प्रतिभागी टीमें : भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश।
मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और कहा कि बिहार सरकार ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बिहार की मेहमाननवाज़ी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा —
“बिहार की जनता ने हर टीम का उत्साह बढ़ाया और अपनी अतुलनीय मेहमाननवाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। इस तरह के आयोजन से बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।”
आयोजन की सफलता पर बधाई
मुख्यमंत्री ने हॉकी इंडिया, खेल विभाग और बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद और बधाई दी।






