WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230713 153313824

पटना: बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस ने चटकाई लाठियां। इस दौरान सांसद के सिर और हाथ पर गंभीर चोट लगी है। मौके पर अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है।गांधी मैदान में बीजेपी नेताओं का महाजुटान हुआ और फिर ये नेता विधानसभा मार्च के लिए निकल पड़े हैं।

फिलहाल इन्हें पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोका है और लाठीचार्ज किया है। साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। लाठीचार्ज के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है।

बता दे की सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के कोशिश की है. कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की. आंसू गैस के गोले छोड़े. कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें