Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230619 132701792

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि साहब आपके खेल निराले हैं. दरअसल, जीतन राम मांझी ने पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या करने वाले आनंद मोहन को 27 अप्रैल 2023 को जेल से रिहा कर दिया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन की रिहाई के लिए जेल नियमों में बदलाव किया. इस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘साहब आपके खेल निराले, पहले किसी को जेल भेजिए, फिर कानून संशोधन करा बाहर निकलवाइए और ‘आनंद’मय महौल में प्रतिमा का अनावरण कर खीर’मोहन’ खाइए. यही काम जब हम CM रहते कर रहें थें तो कह दिएं कि कानून में संशोधन मत कीजिए बड़ा बदमाश आदमी है, अब ई अच्छे कैसे लगने लगें जी?’

जीतन राम मांझी ने साल 2022 में आनंद मोहन की रिहाई की मांग की थी और नीतीश कुमार के सामने यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि आनंद मोहन के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए. जीतन राम मांझी ने उस समय कहा था कि जेल में आनंद मोहन में सुधार हुआ है और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें