पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बयानबाज़ी तेज हो गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद जिस “अपराधी छवि” वाले नेता रीतलाल यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं, उससे साफ है कि महागठबंधन अपराधियों का समूह बन चुका है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा,
“महाठगबंधन के आधे लोग जेल में हैं और आधे बेल पर घूम रहे हैं। बेल पर घूमने वालों को पता ही नहीं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं।”
राहुल गांधी पर कटाक्ष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा,
“राहुल गांधी बिहार आते हैं तो कभी मछली पकड़ते हैं, कभी जलेबी खाते हैं। उन्हें पता ही नहीं कि राजनीति और जनता से जुड़ाव क्या होता है।”
उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करने जा रहा है।
“आरजेडी के समय में जनता में भय था, लेकिन एनडीए की सरकार में भरोसा है।”
तेजस्वी यादव पर हमला
शिवराज चौहान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार का अंदाज़ा हो गया है।
उन्होंने कहा,
“15 साल में कुछ नहीं दिया, अब चुनाव आते ही घोषणाओं की बारिश करके जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।”
ललन सिंह नोटिस मामले पर प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस पर पूछे गए सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसपर खुद ललन सिंह ही जवाब देंगे।
सियासी पारा चढ़ा
चुनावी माहौल में यह बयान सियासत को और गर्म कर रहा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच प्रचार चरम पर है और नेताओं के तीखे हमले अब अपनी चरम सीमा पर पहुँचते दिख रहे हैं।


