वैशाली जिले मुख्यालय हाजीपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को झकझोर दिया है। भीड़ तंत्र की क्रूरता की हद तब पार हो गई जब लोगों ने एक युवक को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे इमारत की छत से नीचे फेंक दिया और कुत्तों से भी कटवाया। इस बर्बर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निहत्थे युवक पर हिंसक भीड़ का कहर स्पष्ट दिख रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित भीड़भाड़ वाले सुभाष चौक की है। पीड़ित युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो इसी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि राहुल ने एक प्रतिष्ठित शोरूम का शीशा पत्थर से तोड़ दिया, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और उसने खुद ही ‘सज़ा’ देना शुरू कर दिया।
छत पर घेरकर पिटाई, फिर नीचे फेंक दिया
तस्वीरें और वीडियो इतने वीभत्स हैं कि देखने वालों की रूह कांप उठे।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग युवक को छत पर घेरकर लाठी-डंडों से मार रहे हैं। इसके बाद उसे घसीटकर छत के किनारे ले जाया जाता है और नीचे धकेल दिया जाता है।
नीचे गिरने के बाद भी भीड़ का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ—घायल युवक पर लात-घूंसे बरसाए गए। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि इसके बाद उसे कुत्तों से भी कटवाया गया।
पुलिस का बयान: युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त
सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा:
“जांच में पाया गया है कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने दविया लेकर बाजार में उत्पात मचाया था, जिसके बाद भीड़ ने हमला कर दिया।”
घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई और घायल राहुल को सदर अस्पताल भेजा गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मारने वालों पर FIR की तैयारी
एसडीपीओ ने बताया कि
- पीड़ित पक्ष से आवेदन मिला है,
- वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है,
- उनके खिलाफ FIR दर्ज होगी।
वहीं, शोरूम मालिक की ओर से भी राहुल के खिलाफ अलग से शिकायत दी गई है।
कानून व्यवस्था पर उठते सवाल
हाजीपुर के सबसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने कई गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं—
- क्या ‘भीड़ न्याय’ की मानसिकता इतनी मजबूत हो चुकी है कि कानून का कोई डर नहीं?
- क्या किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के साथ ऐसी बर्बरता स्वीकार्य है?
- जब पुलिस कुछ ही दूरी पर थी, तब भीड़ इतनी देर तक कैसे हावी रही?
वीडियो वायरल होने के बाद अब समाज में गुस्सा और विचलन दोनों है। पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।






