Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240313 122236767

पटना: करीब एक महीना पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना के कोतवाली थाने में लाया गया. गिरफ्तार युवक ने धमकी देने के पीछे का जो कारण बताया है उसे सुनकर सब लोग हैरान हैं।

मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले युवक का नाम विशेष चतुर्वेदी है. वह पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है. मुंबई में रहकर पढ़ाई भी करता है. पार्ट टाइम जॉब भी करता है. पुलिस ने उसे बाढ़ के एनटीपीसी इलाके से बीते सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. आज पटना पुलिस उसे कोतवाली थाने लेकर आई. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आ गई थी. 14 फरवरी को कोतवाली थाने में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें