IMG 20250618 WA0047 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 18 जून 2025:बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर आज बिहार विधानमंडल परिसर में राजकीय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें ‘बिहार विभूति’ के रूप में सम्मानित किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से:

  • बिहार विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव
  • बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह
  • उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
  • जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी
  • ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  लेशी सिंह
  • विधान पार्षद संजय सिंह
  • पूर्व सांसद  रामकृपाल यादव
  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ
  • बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार
  • बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद

इसके अतिरिक्त अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे माहौल भावुक और प्रेरणादायी बन गया।

डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह का जीवन स्वतंत्रता संग्राम, जनसेवा और सुशासन की मिसाल रहा है। उनकी जयंती पर यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी।