कर्मचारियों की सैलरी पर सरकार का ध्यान, इकनॉमिक सर्वे में उठाया सवाल

सरकार ने कंपनियों से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का आग्रह किया है। चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन ने सभी कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएं। उनका कहना है कि यह कदम ऐसे समय में उठाना जरूरी है जब खपत में गिरावट आई है और मिडिल क्लास व लोअर मिडिल क्लास आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहा है। आर्थिक सर्वे 2025 में कहा गया, “कंपनियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने कर्मचारियों को सुरक्षित और संतोषजनक माहौल प्रदान करना चाहिए।”

कॉर्पोरेट प्रॉफिट 15 साल के उच्चतम स्तर पर

आज संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे के अनुसार, भारतीय कंपनियों का प्रॉफिट 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। एसबीआई रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, 4000 लिस्टेड कंपनियों का कर्मचारी खर्च 2024 में 13 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारतीय कंपनियों का EBITDA मार्जिन पिछले 4 सालों में 22 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन कर्मचारियों की सैलरी ग्रोथ धीमी रही है, जो चिंता का विषय है।

आर्थिक विकास दर का अनुमान

आर्थिक सर्वे में अनुमान जताया गया है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत तक रह सकती है। यह आंकड़ा उतना अच्छा नहीं माना जा रहा है। हालांकि, सर्वे में यह भी बताया गया है कि विदेशी निवेश में वृद्धि हो रही है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में भव्य ओरल कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन, देशभर के दंत विशेषज्ञ जुटे, तंबाकू मुक्त समाज का लिया संकल्प

    Continue reading
    सांसद अजय कुमार मंडल ने बिहार के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से की मुलाकात, विक्रमशिला यूनिवर्सिटी से लेकर रेल डिवीजन तक कई बड़े मुद्दे उठाए

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *