कुश्ती संघ पर सरकार का एक्शन, बृजभूषण शरण बोले- संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं, वे भूमिहार मैं राजपूत हूं

भारतीय कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय के एक्शन के बाद पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरा कुश्ती संघ से अब कोई लेना-देना नहीं है। संजय सिंह मेरे कोई रिस्तेदार नहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कई बड़े बयान दिए। सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ में मेरा रोल समाप्त हो चुका है. मैंने 12 साल तक कुश्ती संघ के लिए काम किया है। में कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूंय़ मेरा कुश्ती संघ से अब कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने अपने घर के बाहर लगे दबदबे वाले  पोस्टर के बारे में कहा कि-हां मैंने ही वह पोस्टर उतरवा दिया था उस पोस्टर से दबदबे वाले घमंड की की बू आ रही थी। मैं तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा हूं, कुश्ती संघ के बारे में अब जो फैसला लेना है वो अब चुने हुए लोग ही करेंगे। अब कुश्ती संघ कोर्ट जाए या ना जाए इससे मेरा कोई संबंध नहीं है। नए फेडरेशन से मेरा कोई संबंध नहीं है और ना ही संजय सिंह मेरे कोई रिश्तेदार हैं। अब मैं कुश्ती संघ का चुनाव भी नहीं लड़ने जा रहा हूं।

केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने के बाद, बृज भूषण शरण सिंह का कहना है, “मैंने पहलवानों के लिए 12 साल काम किया है। समय बताएगा कि क्या मैंने न्याय किया है… अब फैसले और सरकार के साथ बातचीत महासंघ के निर्वाचित लोगों द्वारा की जाएगी…”

बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “…संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं…U-15 और U-20 आयोजित करने की घोषणा नंदिनी नगर में नागरिकों को यह सुनिश्चित करना था कि खेल आयोजन फिर से शुरू हों…”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर की बेटी आस्था ने किया नाम रौशन : शून्य रेटिंग में रेटेड खिलाड़ियों को हराया, 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चुनी गईं

Continue reading
भागलपुर: लॉन टेनिस एसोसिएशन ने 11–14 दिसंबर तक बड़े कार्यक्रमों की घोषणा, ट्रेनिंग कैंप और जिला स्तरीय टूर्नामेंट होगा आयोजित
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading