‘बिहार में बढ़ते अपराध को कंट्रोल नहीं कर रही सरकार’, कई सवालों के साथ मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

बिहार विधासनसभा मानसून सत्र में नीतीश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. सदन के बाहर सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है, लेकिन बिहार सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर लाचार नजर आ रही है. मानसून सत्र में बिहार सरकार से इसपर जवाब मांगा जाएगा।

“विपक्ष के पासअनेकों एजेंडे हैं, लेकिन मुख्य रूप से बिहार में बढ़ते अपराध है. बिहार सरकार बढ़ते अपराध को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. दूसरा मुद्दा जातिगत गणना के बाद आरक्षण बढ़ाया गया, लेकिन उसे 9वीं अनुसूचि में शामिल नहीं किया गया. तीसरा मुद्दा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. इसकी मांग हमलोग वर्षों से कर रहे हैं.” -भाई वीरेंद्र, राजद विधायक

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? : आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, केंद्र में बीजेपी की सरकार है और नीतीश कुमार की सरकार के प्रमुख सहयोगी हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है. ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे पर डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली बीजेपी और जेडीयू बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है।

‘आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए’ : उन्होंने आगे कहा कि, बिहार में सर्व समिति से आरक्षण का दायरा 65 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बीजेपी ने कोर्ट के माध्यम से इसे हटाने का काम किया है. आरजेडी शुरू से बिहार सरकार से मांग कर रही थी कि आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए, लेकिन बिहार सरकार नहीं मानी. मानसून सत्र में हमारी पार्टी (आरजेडी) एक बार फिर से सरकार के सामने यह मांग रखेगी कि सरकार आरक्षण के मुद्दे को नौवीं अनुसूची में शामिल करें।

‘इन मुद्दों पर भी सरकार से होगा सवाल’ : इसके साथ पेपर लीक और बिहार में ध्वस्त होते पुल को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा. आरजेडी के साथ महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता सदन में सरकार से सवाल करेंगे. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद के साथ साथ पूरे महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सदन में सरकार से सवाल करने का काम करेंगे।

मानसून सत्र का पहला दिन : सोमवार को बिहार विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन रहा. पहले दिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया. इसके बाद मंगलवार 11 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दी गयी. 25 मई को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले सदन में रुपौली विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक शंकर सिंह ने गोपनीयता की शपथ ली. शंकर सिंह रुपौली विधासनभा उपचुनाव में विजयी हुए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading