बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति लाई जाएगी। इसके साथ ही सुलभ स्वास्थ्य–सुरक्षित जीवन के लक्ष्य के तहत जिला और प्रखंड स्तर के अस्पतालों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि आम लोगों को बेहतर और सुलभ इलाज मिल सके।
मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के दौरान शुक्रवार को बेतिया के बड़ा रमना मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए भी सरकार प्रोत्साहन देगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा बढ़े।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े फैसले
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नत शिक्षा–उज्ज्वल भविष्य के तहत हर प्रखंड में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में एक नई एजुकेशन सिटी का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे बिहार के युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें।
दोगुना रोजगार–दोगुनी आय का लक्ष्य
नीतीश कुमार ने कहा कि दोगुना रोजगार, दोगुनी आय के संकल्प के तहत राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय–3 के माध्यम से बिहार में समृद्धि आएगी और राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा। इस योजना में उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत जीवन को आसान बनाने वाली कई योजनाएं शामिल हैं।
182 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बेतिया में 182 करोड़ रुपये की 161 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने बड़ा रमना मैदान में आयोजित कृषि मेले का उद्घाटन किया और प्रगति यात्रा के दौरान चयनित 10 योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उन्हें तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को बिहार में पहली बार एनडीए की सरकार बनी थी और तब से राज्य में कानून का राज और निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी।
केंद्र सरकार का मिल रहा पूरा सहयोग
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 के बजट में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी। वहीं फरवरी 2025 के बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट स्थापना और पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इन योजनाओं पर अब तेजी से काम हो रहा है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


