इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच देशभर में हवाई किराए में भारी उछाल आने पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को सरकार ने सभी एयरलाइंस कंपनियों पर फेयर कैप लागू कर दिया है। इसके तहत कोई भी एयरलाइन सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम किराया सीमा से ज़्यादा टिकट नहीं बेच सकेगी।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। केंद्र का कहना है कि इस कदम का मकसद एयरफेयर में अनियमितता रोकना, प्राइसिंग डिसिप्लिन बनाए रखना और संकट में फंसे यात्रियों को राहत देना है।


विभिन्न दूरी पर कितना होगा अधिकतम किराया?

सरकार द्वारा तय फेयर कैप के अनुसार:

  • 500 किमी तक की यात्रा पर अधिकतम 7,500 रुपये
  • 500 से 1000 किमी की दूरी पर अधिकतम 12,000 रुपये
  • 1000 से 1500 किमी तक की दूरी पर अधिकतम 18,000 रुपये

ये सीमा सिर्फ इकोनॉमी क्लास पर लागू होगी। बिजनेस क्लास टिकट पर यह नियम लागू नहीं रहेगा।


इंडिगो संकट के बाद 10 गुना तक बढ़ गए थे किराए

इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने और देरी की वजह से यात्रियों की मांग बढ़ी, जिसके चलते अन्य एयरलाइंस ने किराया कई गुना बढ़ा दिया था। हालत यह थी कि पटना से दिल्ली का टिकट 25 हजार रुपये से ज्यादा में बिक रहा था।


अब पटना से दिल्ली-मुंबई कितने में मिलेगा टिकट?

सरकारी फेयर कैप के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी:

  • पटना–दिल्ली के लिए अधिकतम किराया 12,000 रुपये
  • पटना–मुंबई रूट पर अधिकतम 18,000 रुपये

सरकार के फैसले से एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगेगी और यात्रियों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading
    तेज प्रताप यादव ने जमा किया 3.61 लाख रुपये का लंबित बिजली बिल, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

    Continue reading