नए साल में बिहार से छह राज्यों के लिए शुरू होगी सरकारी बस सेवा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

पटना। नए साल में बिहार सरकार का परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में बड़ी पहल करने जा रहा है। राज्य से बाहर यात्रा करने वाले लोगों के लिए जल्द ही बिहार की सरकारी बस सेवा छह राज्यों में शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित राज्यों के परिवहन विभाग से बातचीत अंतिम चरण में है।

परिवहन विभाग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लिए सीधी बस सेवा बहाल करने की योजना पर काम कर रहा है। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने पर होली से पहले ही यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलने की संभावना है।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

दूसरे राज्यों के लिए सीधी सरकारी बस सेवा शुरू होने से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। इससे निजी बसों और ट्रेनों पर निर्भरता कम होगी, साथ ही किराए में भी कमी आने की उम्मीद है। खासकर नौकरी, पढ़ाई और इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को इससे काफी सुविधा होगी।

149 नई बसों की खरीद

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विभाग नए साल में 149 बसों की खरीद कर रहा है। इनमें 75 एयर कंडीशन (AC) और शेष नॉन-AC बसें शामिल हैं। इन बसों को किन-किन रूटों पर चलाया जाएगा, इसे लेकर विभाग स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है।

उन्होंने कहा,
“पड़ोसी राज्यों के साथ बिहार परिवहन विभाग अपनी बस सेवा शुरू कर रहा है। बहुत जल्द यह तय कर लिया जाएगा कि किन रूटों पर AC और किन रूटों पर नॉन-AC बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में बिहार से सटे छह राज्यों में बस सेवा शुरू होगी।”

NOC की प्रक्रिया तेज

श्रवण कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय बस संचालन के लिए संबंधित राज्यों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कुछ राज्यों से NOC मिल चुका है, जबकि अन्य राज्यों के साथ बातचीत जारी है। NOC मिलते ही चरणबद्ध तरीके से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पर्यटन और पड़ोसी देशों के लिए भी योजना

परिवहन विभाग बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही पड़ोसी देशों के साथ परिवहन सेवा की संभावनाओं पर भी काम चल रहा है, ताकि बिहार आने वाले पर्यटकों को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।

नए रूप में दिखेंगे सरकारी बस स्टैंड

राज्य के सभी जिलों में स्थित सरकारी बस स्टैंड को नया रूप दिया जाएगा। पहले चरण में बस स्टैंड की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। जिन बस अड्डों की स्थिति खराब है, उन्हें नए डिजाइन में विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

30 प्रमुख बस स्टैंड पर खुलेंगे सरकारी भोजनालय

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के 30 प्रमुख बस स्टैंड पर सरकारी भोजनालय खोले जाएंगे। इनका संचालन जीविका दीदियों के माध्यम से किया जाएगा। यहां यात्रियों को साफ-सुथरा, सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस

परिवहन विभाग महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। पिंक बस सेवा को और मजबूत किया जा रहा है। अब पिंक बसों में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों महिलाएं होंगी। फिलहाल औरंगाबाद में महिला ड्राइवर और कंडक्टर को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पहले चरण में 21 बसों पर महिला ड्राइवर और कंडक्टर की तैनाती की जाएगी। इसके बाद सभी पिंक बसों में महिलाओं की ही तैनाती होगी। इच्छुक महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण देकर उन्हें परिवहन विभाग में रोजगार का अवसर दिया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    प्रोत्साहन के बावजूद रिश्वतखोरी जारी, सरकार चिंतित, कमिश्नरों से बने रोल मॉडल की अपेक्षा

    Share पटना। बिहार में जमीन…

    Continue reading
    पटना को गंदा किया तो कहलाएंगे ‘नगर शत्रु’ – खुले में थूकने–पेशाब करने वालों पर पटना नगर निगम की सख्ती

    Share पटना। बिहार की राजधानी…

    Continue reading