Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोपालगंज पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन अपरधियों को किया गिरफ्तार

ByLuv Kush

दिसम्बर 17, 2024
IMG 8022Screenshot

गोपालगंज पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन अपरधियों को जहाँ गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और लूट की बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी अमरजीत कुमार, आफताब आलम, और तौसीक जमा उर्फ छोटे सभी गोपालगंज के रहने वाले है। इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नगर थाना क्षेत्र से चार की संख्या में अज्ञात अपरधियों ने एक व्यक्ति से हीरो साइन बाइक की लूट कर लिया था।

इस घटना के बाद नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठन कर दो अपरधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपरधियों के निशान देहि पर चोरी की बाइक खरीदने वाले एक आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। शेष अपरधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *