जेडीयू से टिकट कटने पर भड़के गोपाल मंडल, बोले – “हम निर्दलीय लड़ेंगे लेकिन नीतीश कुमार को मानकर”

भागलपुर: जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, जिससे वे बेहद नाराज हैं। नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले गोपाल मंडल बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। नाराज गोपाल मंडल ने घोषणा की है कि वे अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।


“हमसे अत्याचार हुआ, लेकिन नीतीश कुमार से स्नेह बरकरार”

गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा, “मेरे साथ अत्याचार हुआ है। जो लोग दूसरे दलों से आए, उन्हें टिकट दे दिया गया। हमने 30 साल तक सेवा की, फिर भी टिकट काट दिया गया।”

हालांकि, नाराजगी के बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार के प्रति अपना स्नेह बरकरार रखा। बोले, “हम निर्दलीय चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।”


“जेडीयू को हाइजैक कर लिया गया है”

गोपाल मंडल ने कहा कि जेडीयू के अंदर टिकट बंटवारे में भारी गड़बड़ियां हुई हैं। “नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया गया है। हमने सरकार को बचाने का काम किया, लेकिन हमारा कुंडल काट दिया गया। जो टिकट कटवाया, उसी ने हमारे साथ अत्याचार किया।”

उन्होंने आगे कहा, “हम मुख्यमंत्री से मिलने गये थे, लेकिन गेट खोलने नहीं दिया गया। यही बतबा है — हम आम जनता को अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ नेता हमसे परेशान रहते हैं।”


“निशांत नहीं आए तो जेडीयू खत्म हो जाएगी”

गोपाल मंडल ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर निशांत कुमार (नीतीश कुमार के पुत्र) को पार्टी में नहीं लाया गया तो जेडीयू कमजोर हो जाएगी। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के बाद पार्टी को संभालने वाला कोई नहीं है। यही बात कुछ सवर्ण नेताओं को अच्छी नहीं लगी, इसलिए मेरा टिकट कटवा दिया गया।”


“महागठबंधन में नहीं जाएंगे”

गोपाल मंडल ने साफ कहा कि वे किसी भी दल में शामिल नहीं होंगे। “मुझे महागठबंधन में नहीं जाना है। निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और नीतीश कुमार को समर्थन दूंगा।”

GridArt 20251015 215414974 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading