खुशखबरी! बिहार के सभी जिलों में पहुंच गया मानसून, आपके जिले में कब होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

पिछले 15 जून से मानसून के बिहार पहुंचने की खबरों के बीच मानसून आखिरकार पूरे बिहार में प्रवेश कर चुका है. कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मानसून के पहुंचने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, किसान भी मानसून की बारिश से काफी खुश हैं. हालांकि अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश का इंतजार हो रहा है।

बिहार के सभी जिलों में पहुंचा मानसून : वैशाली और पटना में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं. यहां भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

15 जिलों के लिए यलो अलर्ट : कैमूर, रोहतास, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी और जहानाबाद में भी यलो अलर्ट जारी किया गया था. यहां भी कई इलाकों में खूब झमाझम बारिश हुई है. बारिश को देखकर किसान खेतों में पहुंच गए हैं. गर्मी का आलम ये है कि अधिकतम तापामन 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि अभी भी कई इलाकों में उमस है. जिसके चलते गर्मी है. उमस के चलते जल्दी बारिश होने का अनुमान है।

वज्रपात से बचें : बिहार में वज्रपात से लगातार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट पर सभी निवासियों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. बिजली गिरे तो छिपने के लिए पेड़ों का सहारा न लें. किसी पक्के मकान की शरण लें और हो सके तो बाहर तब तक न निकलें जब तक गरज सुनाई देती रहती है. चेतावनियों को नजरअंदाज न करें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading