केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार आज कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) और पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Salary) और पेंशनर्स की पेंशन (Pension) में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है।
कैबिनेट बैठक में महंगई भत्ते पर फैसला संभव।। 7th pay Comission DA Hike
दरअसल, आज यानी 12 मार्च को सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike 2025) पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने मार्च में होली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया था। वहीं इस बार भी होली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा।
1 जनवरी से होगा प्रभावी ।। Dearness Allowances Hike
अगर सरकार आज महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2025) करती है तो यह 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा। दरअसल, सरकार साल में दो बार यानी कि जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। अक्सर मार्च में होली के आसपास महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा किया जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा अक्सर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है।
पिछले साल इतना बढ़ा था महंगाई भत्ता ।। Salary Increment
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.