
दिल्ली, 25 मई: शुक्रवार को दिल्ली से लौट रहे छह युवकों के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्त से छुड़ाए गए चार युवकों का अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें उनके पेट में मेटल (संभवत: सोना) होने की पुष्टि हुई है।
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले नावेद और जाहिद सऊदी अरब से, जबकि शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहां से वे एक कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुराने टोल प्लाजा के पास दोपहर करीब चार बजे बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और छह युवकों व कार चालक को अगवा कर लिया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों के कब्जे से एक युवक किसी तरह भाग निकला और पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और शनिवार को चार युवकों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया।
पूछताछ और मेडिकल जांच के दौरान जब युवकों का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उनके पेट में मेटल की मौजूदगी पाई गई, जो सोना होने की आशंका को बल देता है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कस्टम विभाग को सूचना दी और अब चारों युवकों के पेट से सोना निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन युवकों को जबरन सोना निगलवाया गया था या वे खुद किसी तस्करी रैकेट का हिस्सा हैं।
फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों और पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी है। इस सनसनीखेज मामले ने सुरक्षा व्यवस्था और एयरपोर्ट से हाईवे तक सक्रिय तस्करों की साजिश पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।