WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
gold and silver price today

नई दिल्ली, एजेंसी। जोरदार लिवाली के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार आठवें सत्र में तेजी जारी रही। यह 200 रुपये चढ़कर पहली बार 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।

इसके अलावा, चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों ने कहा कि सोने में मौजूदा तेजी अमेरिका में संभावित शुल्क योजना और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अन्य नीतियों से उपजी अनिश्चितता का नतीजा है। मौजूदा हालात में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की खरीदारी में उछाल आया है। निवेशक आर्थिक गतिविधि के शुरुआती संकेतों के लिए पीएमआई आंकड़ों पर नजर रख सकते हैं। निवेशकों की निगाह बजट और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय पर भी रहेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें