Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

10 लाख दो वर्ना टपका देंगे ! रंगदारी की धमकी से दहशत में पटना का कारोबारी

ByLuv Kush

दिसम्बर 17, 2024
IMG 8007

सूबे के पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। नतीजतन आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही है। लुट, छिनतई और चोरी की वारदातों के बीच रंगदारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। नतीजतन छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। अपराधी खुलेआम व्यापारियों को धमकियां देकर रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में पटना जिले के खुसरूपुर में एक जूता-चप्पल के कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

अपराधियों ने कारोबारी को धमकी दी है कि अगर रकम नहीं दी तो जान से मार दिया जाएगा। इस घटना से कारोबारी के परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

पीड़ित कारोबारी दीपक कुमार के अनुसार, प्रत्येक दिन की भांति सोमवार सुबह जब वे अपनी दुकान पहुंचे तो ये देखकर भौचक्के रह गए कि उनकी दुकान पर किसी अज्ञात ने एक ताला जड़ दिया है। इस बाबत दीपक ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सभी ने इस को लेकर कुछ भी जानकारी होने से स्पष्ट तौर से इनकार कर दिया। फिर क्या था दीपक ने ताला तोड़ दिया। इधर, दीपक ने ताला तोड़ उधर मोबाइल की घंटी बजने लगी।

मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि “तुमने ताला तोड़कर अच्छा नहीं किया  इसके बदले तुम्हें 10 लाख रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो गोली मार देंगे।” धमकी से दीपक समेत पूरा परिवार सहम गया है।

रंगदारी की मांग से खौफजदा दीपक ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें या उनके परिवार को इस प्रकार की धमकी मिली है। वर्ष 2001 में अपराधियों ने उनके भाई से भी रंगदारी की मांग की गई थी, नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना की पुनरावृत्ति होने की आशंका से दीपक और उनका परिवार भयभीत है। उनका कहना है कि अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ रहा है।

खुसरूपुर में घटी इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों का बढ़ता दुस्साहस व्यापारियों के बीच चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वही, दीपक और उनका परिवार डरा सहमा हुआ पटना पुलिस ने सुरक्षा और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *