कानपुर ट्रेन डिरेल के प्रयास पर बोले गिरिराज, गृहयुद्ध की तैयारी की जा रही है

पटना। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। इस पर कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गृहयुद्ध की तैयारी की जा रही है।

बिहार के बेगूसराय से सांसद एवं भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने के प्रयास को लेकर आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, कहीं लोहा तो कहीं सिलेंडर मिल रहा है। कहीं पटरी का नट बोल्ट खुल रहा है। रेलवे की दक्षता के कारण बड़ी घटना नहीं हो रही है, लेकिन इसके पीछे साजिश एक खास समाज का है।

गिरिराज सिंह ने इसको आतंकी साजिश करार देते हुए कहा, इसके पीछे हाथ किसी खास कौम का है। लेकिन इसपर राहुल गांधी का जुबान नहीं खुलेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे वोट बैंक के लिए चुप हैं। ये लोग तुष्टिकरण करते हैं। ये घटना देश के लोगों को आगाह करता है कि देश में गृह युद्ध की तैयारी की जा रही है और पहला अटैक ट्रेन पर किया गया।

बता दें कि कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिससे चलते हादसा टल गया। मालगाड़ी कानपुर से लूप लाइन के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि वो अमेरिका में किस नशे में बोल रहे थे? देश, पीएम मोदी और सिख समुदाय को क्यों गाली दे रहे थे? आखिर सिख समुदाय 84 का दंगा कैसे भूलेगा, जो आपके डीएनए में घुसा हुआ है। उनके पिता ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। उन्होंने धरती हिला दिया है, सारे हत्यारों को अपने साथ रखकर टिकट दिया। कांग्रेस ने एनसीपी के साथ गठबंधन किया। कांग्रेस कह रही है कि उनकी सरकार आएगी तो 370 लाएगी। आपके मंत्री, पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और पाकिस्तान के मंत्री की भाषा आप बोल रहे हैं। ये देशद्रोह का काम है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि वो नौटंकी मास्टर हैं, वो कुछ भी कर सकते हैं। जब वो अन्ना हजारे और जनता को दरकिनार कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि बंगला नहीं लूंगा और उन्होंने अपने बंगले के सौंदर्यीकरण में 50 करोड़ लगा दिए। इन्होंने कठपुतली को मुख्यमंत्री बना दिया और अब ऐसे ही दिल्ली पर राज करेंगे। वहीं चुनावी राज्य हरियाणा में जाकर रोएंगे कि मैं हरियाणा का बेटा हूं, दिल्ली को लूट चुका हूं और अब हरियाणा की बारी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    BPSC शिक्षिका शिवानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गलत पहचान में मारी गई थी गोली, एक महिला ने दी थी सुपारी

    Share अररिया: बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन, दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक बनी आकर्षण

    Share बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री…

    Continue reading