सुल्तानगंज। सुल्तानगंज थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए मंगलवार को मुरारका कॉलेज रोड स्थित एक दुकान से गांजा बेच रहे फुलेश्वर यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर के पास से 330 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसे वह दुकान की आड़ में ग्राहकों को बेच रहा था।
दुकान में चल रहा था नशे का धंधा, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुरारका कॉलेज रोड पर स्थित एक छोटी सी दुकान में चुपचाप गांजा बेचा जा रहा है। मंगलवार को गुप्तचर सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापेमारी की। दुकान की तलाशी के दौरान तिजोरी जैसे बॉक्स और बैग में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया।
पुलिस टीम के पहुंचते ही दुकानदार भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे दबोच लिया गया।
पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि फुलेश्वर यादव के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने माना है कि वह कई महीनों से गांजा की खरीद-बिक्री में लिप्त है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी का संबंध बड़े नशा तस्कर गिरोहों से भी हो सकता है।
फुलेश्वर से पूछताछ के बाद पुलिस अब सप्लायर और ग्राहकों की पहचान में जुट गई है। जल्द ही पूरे नेटवर्क के भंडाफोड़ की संभावना है।
स्थानीय लोग बोले— बच्चों को बर्बाद कर रहा था ये दुकानदार
घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। मोहल्ले के एक बुजुर्ग ने कहा, “ये आदमी बच्चों को खराब कर रहा था, चुपचाप गांजा बेच रहा था। पुलिस ने अच्छा किया जो पकड़ लिया।”
पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबारियों के लिए सीधी चेतावनी है कि अब कोई भी गांजा या नशीले पदार्थ की तस्करी नहीं कर सकेगा। प्रशासन अब इलाके के हर संदिग्ध दुकानदार की जांच करने की तैयारी में है।


