सत्ता के शिखर से संघर्ष की जमीन तक – जहां से शुरू हुआ सफर, वहीं लौट रहे हैं लालू यादव

पटना। समय का पहिया घूमता है तो इंसान कई बार वहीं पहुंच जाता है, जहां से उसकी यात्रा शुरू हुई थी। बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। पिछले करीब दो दशकों से पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे लालू यादव को अब यह आवास छोड़ना होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी ने किसी अन्य सरकारी आवास में जाने के बजाय अपने निजी घर में रहने का फैसला किया है। हालांकि, उनका नया निजी आवास अभी निर्माणाधीन है, इसलिए फिलहाल परिवार पुराने निजी भवन में रहेगा।

महुआ बाग में बन रहा है नया निजी आवास

लालू यादव का नया निजी आवास पटना के महुआ बाग इलाके में बन रहा है। यह एक भव्य और विशाल बंगला बताया जा रहा है, लेकिन इसके निर्माण में अभी कुछ समय और लगेगा। ऐसे में अस्थायी तौर पर लालू यादव का परिवार पटना वेटेरिनरी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित अपने पुराने निजी मकान में शिफ्ट होगा।

वेटेरिनरी कॉलेज से जुड़ा है लालू यादव का संघर्ष

पटना का वेटेरिनरी कॉलेज परिसर लालू यादव के जीवन से गहराई से जुड़ा रहा है। गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में जन्मे लालू यादव ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही हासिल की। इसके बाद 1960 और 1970 के दशक में वे पढ़ाई के लिए पटना आए।

पटना में उन्होंने पहले एक सरकारी स्कूल और फिर पटना विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की। इसी दौरान वे अपने बड़े भाई के साथ वेटेरिनरी कॉलेज परिसर में रहते थे, जो वहां चपरासी के पद पर कार्यरत थे। भाई को मिले सरकारी आवास में रहते हुए ही लालू यादव ने छात्र राजनीति में कदम रखा और यहीं से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ।

झोपड़ी से सत्ता के शिखर तक का सफर

राजनीति में आने से पहले लालू यादव अपने गांव फुलवरिया में माता-पिता के साथ एक झोपड़ी में रहते थे। वहीं से निकलकर छात्र आंदोलन, सामाजिक न्याय की राजनीति और सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने का उनका सफर बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान रखता है।

प्रतीकात्मक वापसी

आज जब लालू यादव को 10 सर्कुलर रोड का सरकारी आवास छोड़ना पड़ रहा है, तो उनका फिर से वेटेरिनरी कॉलेज के पास लौटना केवल एक आवास परिवर्तन नहीं, बल्कि उनके संघर्ष और राजनीतिक जीवन की शुरुआती जमीन की ओर प्रतीकात्मक वापसी भी माना जा रहा है।

  • Related Posts

    विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का भव्य अभिषेक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने मुख्य अतिथि

    Share Add as a preferred…

    Continue reading