Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
French Army e1705768570355

दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस की परेड चल रही है. शनिवार (20 जनवरी) को अभ्यास में फ्रांसीसी सेना ने भी हिस्सा लिया। इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन अपने उद्घाटन के लिए जाते हुए परेड में हिस्सा ले रहे हैं.रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस साल की परेड में फ्रांसीसी सेना के 95 सैनिकों का एक मार्चिंग समूह, 33 सैनिकों का एक बैंड और फ्रांसीसी वायु सेना के राफेल जेट और मल्टीरोल टैंकर परिवहन विमान शामिल होंगे। शनिवार को इन सभी ने परेड की रिहर्सल की।

14 जुलाई 2023 को फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में भारतीय सेना ने भी हिस्सा लिया. जिसका नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 जनवरी से शुरू हो गई है. 21 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक ड्यूटी रोड सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

परेड के दौरान 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश और नौ मंत्रालय और विभाग शामिल होंगे. ये राज्य हैं अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना।

इनके अलावा, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विमानन और जलमार्ग मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान केंद्र (सीएसआईआर), चयन तालिका। आयोग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) नजर आएंगे।

रक्षा सचिव ने कहा कि कुछ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने परेड में झांकी को शामिल नहीं करने को लेकर चिंता जताई है. इस पर काबू पाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 3 साल के रोल-ओवर की योजना बनाई है। इन तीन वर्षों के दौरान रोटेशन के माध्यम से सभी राज्यों की समान भागीदारी होगी।

ऑल टेरेन व्हीकल और स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल के आकस्मिक कमांडर मेजर तुफान सिंह चौहान ने अभ्यास के दौरान कहा कि वाहन का इस्तेमाल रेगिस्तानी, पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में सैनिकों को ले जाने के लिए किया जा सकता है। साथ ही इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सकता है। इसका सस्पेंशन इसकी खासियत है, जो इसे 60 डिग्री ऊंचाई और 45 डिग्री डिप्रेशन पर काम करने में सक्षम बनाता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें