भागलपुर स्टेशन पर औचक निरीक्षण, दो संदिग्ध पकड़े गए, दी गई सख्त चेतावनी
भागलपुर।रेलवे टिकटों को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े और कालाबाजारी पर अब अधिकारियों ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरुवार की सुबह भागलपुर स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, चीफ यार्ड मास्टर पी.के. सिन्हा और सीएमआई फुल कुमार शर्मा की तीन सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दो संदिग्ध लोग लाइन में खड़े मिले, जो पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने दोनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
शिकायतों का बढ़ता ग्राफ
रेलवे को लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी और के नाम से टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं, खासकर तत्काल टिकटों की बुकिंग में यह गड़बड़ी ज्यादा हो रही है।
- पिछले 15 दिनों में ही भागलपुर और आसपास के स्टेशनों से 23 यात्रियों ने ऐसी शिकायतें दर्ज कराई हैं।
- यात्रियों का कहना है कि दलालों और फर्जी पहचान वाले यात्रियों के कारण उन्हें असुविधा उठानी पड़ रही है।
रेलवे की सख्ती
प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर डॉ. उदय शंकर झा ने बताया कि फर्जीवाड़ा और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
- जांच के दौरान यदि यात्री का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का विवरण मेल नहीं खाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों को चेतावनी
रेलवे अधिकारियों ने साफ कहा है कि फर्जी पहचान या किसी और के नाम से टिकट लेकर यात्रा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल अपने नाम और वैध पहचान पत्र से ही टिकट बुक करें।


