WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240412 143218944

चैती छठ महापर्व आज शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरुआत हुई. व्रती गंगाजल लेने के लिए घाट पर पहुंचे. शनिवार को खरना है. इस दिन चैती छठ करने वाले व्रती गंगा नदी में स्नान कर गंगाजल ले जाकर घर पर छठ मैया का प्रसाद तैयार करते हैं. रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. सोमवार को उदयीमान भगवान भष्कर को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा. जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि पंचांग के अनुसार चैती छठ का पर्व 12 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत नहाए खाए के साथ शुरू हो गई है. नहाए खाए के दिन चावल दाल कद्दू का सब्जी का बड़ा विशेष महत्व है. शुद्धता के साथ इस प्रसाद को तैयार किया जाता है. व्रती के साथ-साथ पूरा परिवार प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं.और यहां से 36 घंटे का निर्जला व्रत का आरंभ होता है.

14 अप्रैल रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रती अर्घ्य अर्पित करेंगे. शाम 5:20 से लेकर 5:55 बजे तक अर्घ्य अर्पण करने का शुभ समय होगा. इस दिन मिट्टी के चूल्हे पर या ईंट के चूल्हे पर छठी मैया का प्रसाद तैयार किया जाता है. ठेकुआ तैयार किया जाता है और उसके बाद ऋतु के अनुसार फल का दउरा तैयार किया जाता है और शाम होने के साथ छठवर्ती के साथ-साथ पूरे परिवार छठ घाट पर पहुंचते हैं.

दूसरे दिन सुबह 15 अप्रैल सोमवार को छठ वर्ती अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगी. इसके साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा. सुबह 5:45 से लेकर के 5:55 बजे तक सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करने का शुभ मुहूर्त है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें