पटना, 7 सितंबर 2025। जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक विधि-विरुद्ध बालक भी शामिल था, जो ट्रक चालकों को डराकर और धमकाकर उनसे पैसे वसूल रहा था।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जमुई पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार की सुबह लगभग 04:30 बजे एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिद्धौर थाना क्षेत्र में कुछ लड़के वहां से गुजर रहे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरोह और उनके उपकरण
पूछताछ में पता चला कि अपराधी ब्लू रंग की मारुति कार का उपयोग करते हैं, जिसमें गलत रजिस्ट्रेशन नंबर (बीआर-01/पीएम 3588) लगाया गया होता है। ये लोग मुख्य रूप से रात के समय ट्रकों से अवैध वसूली करते थे।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में दो का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। रितेश कुमार के खिलाफ गरही और तेतरहाट थाने में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं, इसके अलावा एक अन्य आपराधिक मामला भी उसके नाम है। वहीं, नितीश राज उर्फ विक्की के खिलाफ जमुई नगर थाना में आपराधिक केस दर्ज है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने इस वसूली गिरोह के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, एक मारुति सुजूकी एक्सएल-6 कार, साथ ही सोने की चेन और अंगूठी बरामद की है।
जमुई पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं करेगी और लगातार निगरानी रखी जाएगी।
इस कार्रवाई से ट्रक चालकों और व्यवसायियों में राहत की भावना है, जो लंबे समय से अवैध वसूली से परेशान थे।






