
पटना, 18 जून 2025:राजधानी पटना स्थित राजभवन परिसर में आज राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय तथा राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तावित भवनों की रूपरेखा, डिजाइन, उपयोगिता और निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल राज्यपाल सचिवालय की कार्यप्रणाली को आधुनिक स्वरूप देगी, बल्कि राजभवन की कार्यक्षमता और आतिथ्य सुविधाओं को भी सुदृढ़ बनाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण के प्रत्येक चरण की सतत निगरानी की जाए ताकि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आर. एल. चोंग्यू, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. सहित अनेक वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह परियोजना भवन निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही है और इसके पूर्ण होने पर राजभवन परिसर एक आधुनिक एवं सुव्यवस्थित स्वरूप प्राप्त करेगा।