भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन एवं किसान जनसभा को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को विजय मित्र मंडल के वार्ड संख्या 20 और 21 में जनसंपर्क अभियान चलाया। पूर्व मंत्री लोगों के दरवाजे तक गए और लोगों को सभा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, यह भागलपुर के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री भागलपुर की पावन धरती से किसानों को सम्मान निधि की राशि देंगे।