बिहार चुनाव के दौरान मारपीट मामले में पूर्व RJD विधायक रंजीत यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान हुए मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन पर हम (HUM) पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों के साथ मारपीट का गंभीर आरोप है।

प्रशासनिक दबाव में किया सरेंडर

सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक ने प्रशासनिक दबाव के कारण कोर्ट में पेश होकर सरेंडर किया। पुलिस 10 नवंबर से उनकी तलाश कर रही थी। सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें सिविल कोर्ट से सेंट्रल जेल भेज दिया है।
उनके अधिवक्ता शकील अहमद ने कहा—
“मेरे मुवक्किल रंजीत यादव उर्फ अजय यादव ने आज कोर्ट में आत्म समर्पण किया है। कानून की प्रक्रिया का पालन किया गया है। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”

क्या है मामला?

यह मामला चुनाव प्रचार के दौरान हुई मारपीट की घटना से जुड़ा है। आरोप है कि रंजीत यादव ने हम पार्टी के प्रत्याशी रोमित कुमार के समर्थकों पर हमला किया था। इस घटना में दो समर्थक— श्रवण मांझी और धीरज शर्मा — घायल हो गए थे, जिनका इलाज गया में कराया गया।

घटना के बाद श्रवण मांझी ने नीमचक बथानी थाना में FIR दर्ज कराई, जिसमें रंजीत यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया। आरोप है कि वोटर लिस्ट बांटने के दौरान विवाद हुआ और पूर्व विधायक ने हमला किया।

हम पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस घटना को “लोकतंत्र के लिए कलंक” बताया था।

अतरी सीट पर यादव परिवार का दशकों से दबदबा

अतरी विधानसभा सीट पर यादव परिवार का कई दशकों से वर्चस्व रहा है।

  • रंजीत यादव के पिता, बाहुबली राजेंद्र यादव, कई बार विधायक रहे हैं और वर्तमान में भागलपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं।
  • उनकी मां कुंती देवी भी अतरी से विधायक रहीं।
  • कुंती देवी के निधन के बाद रंजीत यादव विधायक बने।

2025 के विधानसभा चुनाव में RJD ने रंजीत यादव की भाभी वैजयंती देवी को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जहाँ HUM पार्टी के रोमित कुमार ने जीत दर्ज की।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading