Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सरेंडर के लिए पटना रवाना हुए पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला

ByLuv Kush

अक्टूबर 16, 2024
IMG 5571 jpeg

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से उम्रकैद का सजा पाने के बाद वैशाली के पूर्व विधायक और राजद नेता मुन्ना शुक्ला बुधवार को सरेंडर करने के लिए पटना रवाना हो गए। इस दौरान में उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों उमड़े हुए रहे।

दरअसल, बीते 3 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में मंटू तिवारी और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने सजा का एलान करते हुए मुन्ना शुक्ला को 15 दिन का समय दिया था और तय समय सीमा के भीतर सरेंडर करने का निर्देश दिया था।

सजा के एलान के बाद से ही पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला लगातार अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से मिल रहे थे। बुधवार को मुन्ना शुक्ला सरेंडर करने के लिए वैशाली से पटना के लिए रवाना हो गए। मुन्ना शुक्ला 16 अक्टूबर को पटना की कोर्ट में सरेंडर करेंगे। मुन्ना शुक्ला के आवास पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक उमड़े और सभी के चेहरे पर मायूसी छाई रही।