WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

बिहार के नालंदा जिले के हिसुआ से पूर्व बीजेपी विधायक अनिल सिंह के लापता रिश्तेदार आकर्ष का शव बरामद हो गया है. वह एक जून से लापता था. शनिवार सुबह मालसलामी के पथरीघाट में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर लाश को गंगा नदी से बिहार निकाला है।

GridArt 20230610 170714718

परिजनों का कहना है कि आकर्ष अपने एक दोस्त के साथ पटना आया था. गांधी मैदान से ऑटो में बैठने के बाद से लापता हो गया था. जिसके बाद 2 जून को थाने में लिखित शिकायत की गई थी।

मौके पर मौजूद पूर्व बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने बताया कि आकर्ष उनके चचेरे साले का बेटा है. 1 जून को वह अपने दोस्त के साथ नालंदा से पटना पहुंचा, उसके बाद गायब हो गया. परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था।

पुलिस अनुसंधान और परिजनों की कोशिशों से 4 जून को उसका दोस्त पकड़ा गया लेकिन आकर्ष का कुछ पता नहीं चला. पूछताछ में उसके दोस्त ने कहा कि उसने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन में जुटी थी. आज शव बरामद हुआ है।

पूर्व विधायक ने कहा कि जिस हालत में लाश मिली है, उससे साफ पता चलता है कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि आकर्ष का हाथ-पैर बंधा था और पेट भी फटा हुआ था. शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. अनिल सिंह ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें