JamuiBihar

जहरीली शराब से मौत के बीच लाखों की विदेशी शराब जब्त, झारखंड से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच दूसरे राज्यों से शराब की खेप का बिहार पहुंचना लगातार जारी है। खासकर त्योहारों के मौके पर शराब माफिया एक्टिव हो जाते हैं और शराब की बड़ी खेप बिहार के छोटे छोटे जिलों और कस्बे तक पहुंचाने लगते हैं। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने जमुई में शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।

दरअसल, शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विकास सकते में आ गए हैं। बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित जमुई में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम नाकाबंदी कर अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन से करीब दो लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर देवघर के रीखिया थाना क्षेत्र के आम गाछी गांव निवासी कामदेव दास के बेटा राजीव कुमार है। फिलहाल पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां भेजी जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, जमुई की उत्पाद विभाग की पुलिस ने गस्ती के दौरान सिमुलतला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसके बाद उत्पाद पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। जब पिकअप वैन की तलाशी ली गई तो सभी हैरान रह गए। वैन में एक गुप्त तहखाना बनाकर उसमें शराब छीपाकर रखी गई थी।

पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना के पास एक पिकअप वैन को पकड़ा गया है। देवघर से सिमुलतला के रास्ते सिकंदरा में शराब डिलीवरी देने की बात सामने आई है। तलाशी के दौरान पिकअप वैन में बने तहखाने से लगभग दो लाख रुपए की 240 बोतल, 159 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। एक तस्कर को भी गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास