Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पहली बार पीएम सीएम संग मंच साझा करेंगे राज्यपाल

ByKumar Aditya

फरवरी 22, 2025
IMG 20250222 230532

भागलपुर। भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान सोमवार को कुछ ऐतिहासिक क्षण का गवाह भी बनेगा। राज्य के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहली बार बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे।

दरअसल, तीनों के लिए यह पहला मौका है जब सरकारी कार्यक्रम में सभी एक साथ मिलेंगे। पीएम मोदी बीते साल 15 नवंबर को जमुई के बल्लोपुर गांव में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस वक्त राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गवर्नर थे। बल्लोपुर के बाद वर्ष 2025 में पीएम की यह पहली बिहार यात्रा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस माह यह भागलपुर की दूसरी यात्रा होगी। सीएम एक फरवरी को ही प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर आए थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की यह भागलपुर की पहली यात्रा होगी। वे भागलपुर स्थित दो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *