Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में जारी है कोहरे का कहर, राजधानी सहित कई ट्रेन लेट, कोलकाता-पटना फ्लाइट रद्द

ByKumar Aditya

जनवरी 7, 2025
1200 675 23272788 thumbnail 16x9 train

पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो गया है. कोहरे के कारण लगातार राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. वहीं पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान भी विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. बीते कल भी 14 जोड़ी फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट से देरी से परिचालित किया गया.

कोहरे के कारण ट्रेन हुई लेट

कोहरे के कारण रेलवे का फॉग सेफ्टी डिवाइस पूरी तरह से फेल हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 8 करोड़ की लागत से सभी ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया था लेकिन इसके बावजूद ट्रेन काफी विलंब चल रही है. कोहरे के कारण ट्रैक पर पानी जम रहा है और ट्रेन के चक्के स्लिप कर रहे हैं. घने कोहरे होने के कारण इंजन से 50 मीटर दूरी तक की ट्रैक महीं दिख रही है.

कोहरे से कब मिलेगी राहत

बता दें कि कोहरे के कारण आने वाले सिग्नल पूरी तरह से नहीं पता चल रहे हैं. यही सब कारण है कि लगातार राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन विलंब से परिचालित की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लगातार सुबह के समय में घने कोहरा देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से संभावना जताई जा रही है कि यह स्थिति एक सप्ताह तक ऐसे ही बनी रहेगी.

एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई कम

बीते कल पटना एयरपोर्ट पर सुबह में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी 300 मीटर से भी कम थी. जहां 11:00 के बाद विजिबिलिटी 1000 मीटर हो गई, उसके बाद विमान का ऑपरेशन शुरू हो गया. आज सुबह भी पटना एयरपोर्ट पर के रनवे पर विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही. आज भी 12:00 बजे के बाद ही पटना एयरपोर्ट से विमान का परिचालन किया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *