WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
14 11 jpg

असम के कोकराझार जिलांतर्गत परबतझोरा स्थित रूपसी हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं फिर से शुरू होने वाली हैं, एयरपोर्ट लगभग एक साल से बंद पड़ा था। आगामी 17 नवंबर से रूपसी से गुवाहाटी और कोलकाता के लिए एलायंस एयर नामक विमान अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगा।

उड़ान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा बनाए गए रूपसी हवाई अड्डे से फ्लाईबिग एयरलाइन ने यात्री सेवा आरंभ की थी लेकिन पिछले साल 8 नवंबर से उड़ान संचालन बंद हो गया था।

विभिन्न दल एवं संगठनों के विरोध और कोकराझार के सांसद जयंत बसुमतारी द्वारा रूपसी हवाई अड्डे पर फिर से विमान संचालन की मांग के बाद सरकार ने रूपसी हवाई अड्डे से यात्री उड़ानों की आवाजाही के लिए सभी तैयारियां फिर से पूरी कर ली हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकराझार से सांसद जयंत बसुमतारी सभी मुद्दों का जायजा लेने के लिए रूपसी हवाई अड्डे पर पहुंचे और हवाई अड्डे के सभी स्तर की जानकारी लेने के साथ ही हवाई अड्डा के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। अगले महीने से रूपसी से गुवाहाटी और कोलकाता के लिए एलायंस एयर नामक विमान अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने वाला है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें