मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मतदान के लिए भी किया जागरूक
भागलपुर | 21 जून 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को भागलपुर के खेल भवन परिसर में जिला प्रशासन की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में पदाधिकारी, खिलाड़ी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “शरीर के लचीलेपन और समग्र स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि हमारे शरीर की रचना इस तरह की गई है कि प्रत्येक अंग लचीला बना रहे, और यह लचीलापन नियमित योग अभ्यास से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और भागदौड़ के कारण हम अपने शरीर की मूल संरचना और लचीलापन को खोते जा रहे हैं। ऐसे में नियमित योगाभ्यास न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन को भी संतुलित करता है। बच्चों में भी योग की आदत प्रारंभ से ही डालनी चाहिए।
डीएम ने योग के प्राचीन महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऋषि पतंजलि द्वारा योग का वैज्ञानिक आधार स्थापित किया गया, जो आज न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय और प्रभावशाली जीवन पद्धति के रूप में स्थापित हो चुका है।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है नागरिकता का पहला कर्तव्य
जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि “18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवक-युवतियों को मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराना चाहिए।” उन्होंने मतदाता पहचान पत्र की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह पहचान का प्रमाण है और इसे एटीएम कार्ड की तरह आसानी से अपने पास रखा जा सकता है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान तिथि पर अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। “यह आपका सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, इसे पहचानिए और निभाइए,” उन्होंने जोर देकर कहा।
वरिष्ठ पदाधिकारी भी हुए शामिल
इस योग कार्यक्रम में कई वरिष्ठ प्रशासनिक और खेल विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इनमें अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक (जन संपर्क) नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, सुल्तानगंज के सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा सहित खेल विभाग के आमिर, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर एवं नसर आलम शामिल थे।
योगाभ्यास का संचालन योग गुरु अनिमेष एवं नन्हीं योग साधिका यशस्वी कश्यप ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया और योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।


