पूर्वी चंपारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

पटना, 25 नवंबर 2025।
पूर्वी चंपारण जिले में एनएच-27 के दिपउ मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

घटना को बताया ‘काफी दुखद’

मुख्यमंत्री ने इस हादसे को “काफी दुखद और पीड़ादायक” बताया।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जनहानि किसी भी समाज के लिए अत्यंत दुखद क्षण होता है।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना

मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि—

“ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें।”

उन्होंने इस दुर्घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…