पटना समेत बिहार के पांच सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से हड़कंप; कोर्ट खाली कर बम स्क्वॉयड ने की सघन तलाशी

पटना। बिहार में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पटना समेत राज्य के पांच सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। धमकी भरे मेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन आरडीएक्स लगाए गए हैं और दोपहर में विस्फोट किया जाएगा।

धमकी मिलते ही प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करते हुए संबंधित कोर्ट परिसरों को आनन-फानन में खाली कराया। इसके बाद पुलिस बल और बम स्क्वॉयड की टीमों ने पूरे परिसर की सघन तलाशी ली। जिन अदालतों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई, उनमें , , , और की जिला अदालतें शामिल हैं।

देर शाम तक चली तलाशी के दौरान किसी भी कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी रखी गई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह धमकी भरा ई-मेल जिला जज की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया था। मेल अरुण कुमार नामक व्यक्ति के नाम से भेजा गया, जिसमें उसने खुद को (एलटीटीई) का सदस्य बताया है। जिला जज कार्यालय खुलने के बाद सुबह करीब 10:30 बजे जब ई-मेल देखा गया, तो कोर्ट स्टाफ और अधिकारियों में दहशत फैल गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सेल को जांच में लगाया है। ई-मेल की तकनीकी जांच, भेजने वाले की पहचान और उसके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा और हर पहलू से जांच की जा रही है।

प्रशासन ने आम लोगों और वकीलों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग करें। कोर्ट परिसरों में फिलहाल कड़ी निगरानी जारी है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading