Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पहले पिता और पुत्री की हत्या, फिर आरोपी ने खुद को गोली मार ली अपनी जान; ट्रिपल मर्डर से दहला आरा रेलवे स्टेशन

ByLuv Kush

मार्च 26, 2025
IMG 2721

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़की और उसके पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उपरि पैदल पार पथ पर हुई घटना

पुलिस ने बताया कि यह घटना ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 2 और ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 3 को जोड़ने वाले उपरि पैदल पार पथ पर हुई। भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है।

तीनों की मौके पर ही मौत

एसपी ने कहा, ‘‘उसने पहले लड़की को और फिर उसके पिता को गोली मारी जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने कहा, ‘‘इसका मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि, प्रेम प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *