Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

UPSC परीक्षा पास कर पहले बना IAS अधिकारी, एक्टिंग के लिए छोड़ी IAS की नौकरी, पत्नी भी है जिला अधिकारी

GridArt 20240104 165418164 scaled

एक ऐसा शख्स जो ऐक्टिंग करने का शौक रखता है लेकिन बन जाता है IAS, फिर कैसे पूरा होता है एक्टिंग का सपना? आज हम आपको अभिषेक सिंह की कहानी बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आईएएस अधिकारी बने बल्कि अपने अंदर एक्टिंग के गुण को पहचानते हुए बाद में अभिनेता के तौर पर भी काम किया. अभिषेक सिंह की पत्‍नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं। अभी यूपी के बांदा में डीएम हैं। अभिषेक सिंह कहते हैं कि मैं और दुर्गा शक्ति पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पारिवारिक रिश्‍ते थे। दोनों ने यूपीएससी क्रैक करने के बाद लव कम अरेंज मैरिज की।

GridArt 20240104 165503712 scaled

अभिषेक सिंह ने आईएएस छोड़ने के बाद दिए पहले इंटरव्‍यू में इश्‍क-मोहब्‍बत, ब्रेकअप दर्द, यूपीएससी की तैयारी व बॉलीवुड से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं।

यूपी के जौनपुर के रहने वाले फायरब्रांड अफसर रहे अभिषेक सिंह का यह इंटरव्‍यू जाने-माने पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने लिया है। इंटरव्‍यू में अभिषेक सिंह की कॉलेज लाइफ के प्‍यार से लेकर बॉलीवुड में करियर बनाने तक के सवाल पूछे गए हैं।

GridArt 20240104 165428746 scaled

अभिषेक सिंह कहते हैं कि ”मैं 19 साल का था तब फर्स्‍ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। एक युवती को बेपनाह मोहब्‍बत करता था। ब्रेकअप हुआ तो लगा कि इसके बिना कैसे जी पाऊंगा? मेरे पास ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए पढ़ाई के अलावा रास्‍ता नहीं था।”

अभिषेक सिंह कहते हैं कि इसका जवाब इस पर निर्भर करता है कि आपने कितनी शिद्दत से इश्‍क किया है। मेरे लिए ब्रेकअप के दर्द से निकलना ज्‍यादा मुश्किल था। उसके बाद तो राह आसान हो गई थी। मैं क्लियर हो चुका था कि मुझे जिंदगी को किस दिशा में लेकर जाना है।

GridArt 20240104 165500039 scaled

बकौल अभिषेक सिंह, इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि बिहार के परिवारों में यूपीएससी को लेकर जबरदस्‍त माहौल है। दूसरी वजह ये भी है बिहार ने ज्‍यादा बिजनेस व विकास नहीं देखा। ऐसे में दूसरे रोजगार की बजाय यूपीएससी की ओर ज्‍यादा जाते हैं।

अभिषेक सिंह कई एक्‍ट्रेस के साथ नजर आते हैं, मगर लोग अक्‍सर पूछते हैं कि अभिषेक सिंह अपनी पत्‍नी दुर्गा शक्ति के साथ कम क्‍यों आते? इस पर अभिषेक सिंह कहते हैं कि मेरी वाइफ मीडिया के सामने आना बहुत ज्‍यादा पसंद नहीं करतीं। ऐसा ही नेचर मेरे पिता व माता का है।

GridArt 20240104 165432518 scaled

मेरी पत्‍नी मेरा सपोर्ट सिस्‍टम

अभिषेक सिंह कहते हैं कि बाकी अन्‍य एक्‍टर्स की तरह अगर मेरी पत्‍नी भी शूटिंग के सेट पर आए तो मुझे बहुत अच्‍छा लगेगा। मेरी पत्‍नी मेरा सपोर्ट सिस्‍टम है। मैं कुछ भी एक्टिंग करता हूं तो सबसे पहले उनको ही भेजता हूं। फिर उनके सुझाव से और भी बेहतर करने की कोशिश करता हूं। उन्‍हें ‘काली-काली जुल्‍फों’ गाने में मेरा डांस काफी पसंद आया।