ललितपुर।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशचंद्र रावत की शिकायत पर तालबेहट कोतवाली में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
क्या है मामला?
भाजपा जिलाध्यक्ष का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अभद्र पोस्ट की है। इस पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
तालबेहट निवासी हरिशचंद्र रावत ने तहरीर देकर कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कंटेंट में पीएम मोदी के खिलाफ तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों ने अभद्र टिप्पणी की है।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने मामले में तेजस्वी यादव सहित अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई होगी।


