Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के मामले में पप्पू यादव समेत कई लोगों पर FIR दर्ज

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2025
11 14 541636449mjfdr

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसीसी) परीक्षा रद्द करने और अन्य मांगों को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के मामले कें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि शुक्रवार को कुछ संगठनों द्वारा बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर चक्का जाम का आह्वाहन किया गया था। इस क्रम में पटना में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई। सचिवालय रेलवे हाल्ट पर पप्पू यादव ने अपने लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित किया। इसके बाद जुलूस निकाल कर आर ब्लॉक फ़्लाईओवर तक प्रदर्शन किया तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया। रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के कारण पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध जीआरपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वामपंथी दलों तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या में कारगिल चौक से जेपी गोलम्बर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात बाधित किया गया। इनके समर्थकों ने हुड़दंग कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की। इस कारण विधायक गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, सुर्यकांत पासवान, शकील अहमद खाँ, महबूब आलम, सत्यदेव राम, अजीत कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, श्रीप्रकाश रंजन, अमरजीत कुशवाहा तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *