
भागलपुर | नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी बगीचा में सोमवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना का कारण
जानकारी के अनुसार, उजानी गांव निवासी मो. जहांगीर के 17 कट्ठा जमीन पर आम का बगीचा है। सोमवार को इबरार बैठा, गुलजार बैठा और शमशेर बैठा जबरन बगीचे से आम तोड़ने लगे। इसका विरोध करने पर बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
घायलों की पहचान
घटना में उजानी गांव के
- शाकीर बैठा की पुत्री शाहीन प्रवीण
- इब्राहिम बैठा का पुत्र मो. दिलदार
- मो. मोनू
- जाकिर बैठा की पत्नी जरीना खातून
- शाकीर बैठा की पत्नी खुशबू खातून घायल हो गईं।
वहीं दूसरे पक्ष से —
- अंसार बैठा का पुत्र जहांगीर बैठा
- जहांगीर बैठा का पुत्र शाहजहां बैठा
- पांचो बैठा का पुत्र इंसार बैठा
- मो. आसीन की पत्नी मोमिना खातून
- मो. जहांगीर की पत्नी संजीदा खातून सहित कई लोग घायल हुए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल मो. जहांगीर और दिलो बैठा को भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दोनों पक्षों ने दी प्राथमिकी की अर्जी
इधर, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे विवाद के कारण और दोषियों की पहचान में जुट गई है।