WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240220 141726494 scaled

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बार फिर पुलिस की वर्दी दागदार हुई है। लव, सेक्स और धोखे की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतालपुर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने अंजाम दिया है। हालांकि, गौरी बाजार थाना क्षेत्र में आरोपी अभियुक्त दरोगा अंकित सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया

दरअसल, आजमगढ़ जनपद में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने बैतालपुर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह पर पहले प्यार और फिर शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है। इस दैरान जब महिला कांस्टेबल गर्भवती हुई, तो गर्भपात कराने का भी गंभीर आरोप दरोगा पर है। गौरी बाजार थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 2 मार्च 2020 को आजमगढ़ में तैनात महिला कांस्टेबल से पहली बार अंकित सिंह ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद उसकी अश्लील फोटो खींच ली।

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा

इसके बाद दरोगा अंकित सिंह उस अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा और जान से मार देने की धमकी दी। दरोगा अंकित सिंह पर जैसे ही मुकदमा दर्ज हुआ वह लंबी छुट्टी लेकर फरार हो गया। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अभियुक्त दरोगा अंकित सिंह पर महिला कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अंकित सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। अब देखना होगा कि अय्याश दरोगा अंकित सिंह कब सलाखों के पीछे पहुंचता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें