बैठे-बैठे स्टूल से गिरा, फिर उठा ही नहीं… दोस्तों संग हंसते-बोलते पलभर में मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक की हैरान तरीके से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, युवक अपने दोस्तों के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहा था। इस दौरान वह स्टूल से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या हार्ट अटैक से हुई है।

मामला रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे का है। जहां बीते दिवस बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के अंदर अपने दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे थे। तभी अचानक से वह जमीन पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसका यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह बघेल दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। अनहोनी से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे, तभी प्रकाश गश्त खाकर जमीन पर गिर गया। इससे पहले की मौके पर मौजूद साथी कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में दोस्त प्रकाश को अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामले में SIT जांच का आदेश

    Share नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह को भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट…

    आतंकी हमले पर खुशी जताने वाला युवक गिरफ्तार, देशद्रोह का मामला दर्ज

    Share बोकारो/रांची/भोपाल, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन और पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर सराहना करने वाले युवक को बोकारो पुलिस ने…