Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पिता ने की बेटी की गला दबाकर हत्या, शव वाशरूम में छिपाया; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अप्रैल 11, 2025
crime suicide scaled

मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर), संवाददाता। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टारा गांव (वार्ड-6) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को छिपाने के लिए शव को घर के वाशरूम में छुपा दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाशरूम से शव बरामद किया। आरोपी पिता मुकेश कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

पटोरी के डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मृतका की मां ने इस मामले में पति समेत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। डीएसपी मेधावी ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग इस नृशंस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *